शहर के खानशाहवली क्षेत्र में बुधवार शाम को पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के अगले ही दिन गुरुवार सुबह यह आंकड़ा बढ़कर पांच तक पहुंच गया। संक्रमितों में एक स्थानीय युवक है, जबकि चार पॉजिटिव कर्नाटक के रहने वाले हैं। सभी जमाती हैं और दिल्ली से लौटकर खंडवा के मस्जिद में रुक गए थे। कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल के अनुसार इनमें से पहला मरीज 34 वर्ष युवक है, जिसे 3 दिन से बुखार था। इसके पिता सउदी अरब के जेद्दा से 12 मार्च को लौटे थे। मरीज की हालत अभी स्थिर है। वहीं, खंडवा की मक्का मस्जिद में रुके हुए जमात के 17 में से 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये सभी कर्नाटका के रहने रहने वाले हैं। संक्रमित क्षेत्रों को सील कर दिया गया है। वहीं, प्रशासन इनकी हिस्ट्री निकाल रही है। खंडवा में कर्फ्यू लगाने के साथ ही संक्रमित क्षेत्रों के सर्वे के साथ ही इन्हें सैनिटाइज भी किया जा रहा है।
14वें दिन युवक के पिता को बुखार आया था
कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीज के पिता 12 मार्च को सऊदी अरब के जेद्दा से लौटे थे। तब से 14 दिन तक उन्हें होम क्वारैंटाइन रखा गया। 14 वें दिन युवक के पिता को बुखार आया। इसके बाद युवक को भी बुखार आया जो पांच दिन तक रहा। डॉक्टरों ने युवक का 2 अप्रैल को सैंपल लिया। सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल टीम ने युवक को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर उसके परिवार के 14 सदस्यों की भी जांच कर उनके सैंपल लिए। युवक के घर के आसपास पूरे क्षेत्र में गुरुवार सुबह से डॉक्टरों की टीम डोर-टू-डोर सर्वे कर लोगों की जांच कर रही है। मरीज व उसके परिवार वालों के संपर्क में आने वाले लोगाें के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। फिलहाल कोरोना पॉजिटिव मरीज की हालत बेहतर है।
बुधवारा बाजार में युवक की मोबाइल रिपेयर दुकान पर आए लोगों को भी ढूंढकर करेंगे जांच
कोरोना पॉजिटिव का पहला मरीज मिलने के बाद से ही प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का अमला उन लोगों की तलाश में जुट गया है, जो युवक के संपर्क में आए थे। चूंकि युवक की बुधवारा बाजार में मोबाइल रिपेयर की दुकान है। इसके अलावा वह बुधवारा की मस्जिद में नमाज पढ़ता रहा है। पॉजिटिव युवक के साथ ग्राम गुड़ी व खड़कपुरा की मक्का मस्जिद के पास स्थित गली के युवक भी उसके संपर्क में रहे हैं। वह कई लोगों से मिला भी है। युवक के साथियों ने अपने अपने मोबाइल बंद कर लिए हैं।
गेट पर कोरोना कलेक्शन काउंटर, मरीज के संपर्क में आए बिना लेंगे सैंपल
कोरोना संदिग्ध मरीज के संपर्क में आए बिना ही अब जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के गेट पर लैब टेक्नीशियन सैंपल लेंगे। आइसोलेशन वार्ड के गेट पर ही सैंपल कलेक्शन काउंटर बनाया गया है। हालांकि बुधवार को इसमें एक भी मरीज का सैंपल नहीं लिया।
निजी अस्पताल से कोराना संंदिग्ध युवती को जिला अस्पताल में किया शिफ्ट
ट्रामा सेंटर में निजी हॉस्पिटल में इलाज करा रही काेरोना संदिग्ध युवती को भर्ती किया गया है। बुधवार को जिला अस्पताल की ओपीडी से तीन और ग्रामीण क्षेत्र से आए पांच कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए। इंदौर जांच के लिए 16 सैंपल भेजे गए। अभी तक 18 में से एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पुलिस की खुफिया जांच टीम को मिले इनपुट के मुताबिक मार्च में करीब 70-80 लोग विदेश यात्रा कर खंडवा लौटे हैं। जिनकी जांच नहीं हुई है। इनमें से कई लोगों को सर्दी, खांसी, बुखार है।