भारत भवन / भोपाल लिटरेचर फेस्ट का आगाज; जयराम रमेश ने पर्यावरण, देवदत्त पटनायक ने बिजनेस के आधुनिक पहलुओं पर चर्चा की
दूसरा 'हार्टलैंड स्टोरीज: भोपाल लिट्रेचर एंड आर्ट फेस्टिवल-2020' (बीएलएफ) शुक्रवार से भारत भवन में शुरू हो गया। समारोह का उद्घाटन शाम 5.30 बजे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया। हालांकि भारत भवन के तीन सभागार- अंतरंग, वागार्थ और बहिरंग में अलग-अलग सत्र दोपहर 1.20 बजे से ही शुरू हो गए। समारोह के शुरुआत में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने भारतीय पर्यावरण और इंदिरा गांधी का रोल विषय पर और देवदत्त पटनायक ने स्मार्ट मैनेजमेंट इंडियन स्टाइल पर चर्चा की।
उद्घाटन के मौके पर एंटीनो डिसा, प्रमोद कपूर और देशदीप सक्सेना की किताबों का विमोचन भी होगा। वहीं बहिरंग में बेदी ब्रदर्स की फोटोग्राफी एग्जीबिशन भी लगेगी। 12 जनवरी तक चलने वाले बीएलएफ का आयोजन सोसायटी फॉर कल्चर एंड एन्वायर्नमेंट की ओर से किया जा रहा है।
भोपाल लिट्रेचर फेस्टिवल में आज
दोपहर 1.20 से 2 बजे तक
अंतरंग में: 'प्रेशस वॉटर, स्कार्स वॉटर' पर राजेंद्र सिंह और संजय शुक्ला की चर्चा
वागार्थ में: रचिता गोरोवाला की फिल्म 'भज्जू' दिखाई जाएगी
दोपहर 2.10 से 2.50 बजे तक
अंतरंग में: क्या देश पर्यावरण विनाश की तरफ बढ़ रहा है पर भारती चतुर्वेदी, एसपीएस परिहार और राघव चंद्रा की चर्चा
वागार्थ में: 'लिविंग ब्रिज के तौर पर जनजातियां' पर बात करेंगे एरेक भरूचा और अजॉय भट्टाचार्य
अभिरंग में: 'हिंदू मायथोलॉजी एंड डूम्सडे' पर उषा नारायणन की सीमा रायज़ादा से बातचीत
दोपहर 3.00 से 3.40 बजे तक
अंतरंग में: भारतीय पर्यावरण और इंदिरा गांधी का रोल पर जयराम रमेश से बात करेंगे अभिलाष खांडेकर
वागार्थ में: 'सुभाष चंद्र बोस, स्प्रिंगिंग टाइगर टु साइलेंट सेंटहुड' पर अनुज धर और ब्रिगेडियर संजय अग्रवाल की बातचीत
अभिरंग में: मिशन मंगल पर मिनी वैद से बात करेंगी अमिता सिंह और ऋचा सिन्हा
शाम 4.20 से 5 बजे तक
अंतरंग में: एक वोट के महत्व पर बात करेंगे नवीन बी. चावला, आर. परशुराम और रशीद किदवई
वागार्थ में: मोहनदास टु महात्मा: लाइफ एंड स्ट्रगल ऑफ गांधी पर बातचीत करेंगे प्रमोद कपूर और शरद चंद्र बेहार
अभिरंग में: बिजनेस सूत्र: स्मार्ट मैनेजमेंट इंडियन स्टाइल पर देवदत्त पटनायक, पल्लवी गोविल और राजीव मिश्रा की चर्चा
शाम 6.15 बजे से
बहिरंग में: कलापिनी कोमकली का गायन