छिंदवाड़ा / नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या; शव मिलने के 7 दिन बाद परिजनों ने एसपी से शिकायत की, शिवराज ने निर्भयाकांड से बड़ी घटना बताया
जिले के पांढुर्णा क्षेत्र के पाटई गांव से लापता आदिवासी नाबालिग का शव मिलने के हफ़्तेभर बाद परिजनों ने एसपी से शिकायत में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना 18 जनवरी की है और नाबालिग का शव 25 जनवरी को जंगल में मिला था। परिजनों को स्थानीय पुलिस से कोई मदद नहीं मिली तो वह शनिवार को एसपी छिंदवाड़ा के …
• Devendra Jain